चंपावत।रौशाल क्षेत्र के टैक्सी संचालकों ने एक साथ टैक्सी का किराया बढ़ाने से लोग भड़क गए हैं।उनका कहना है कि पहले से ही टैक्सी संचालकों द्वारा लोहाघाट से रौसाल क्षेत्र का मनमाना किराया लिया जा रहा था जिसे बर्दाश्त करने में लोग सक्षम नहीं थे। अब एक साथ ही टैक्सी का किराया 30 फिसदी बढ़ाए जाने से उनके होश उड़ गए हैं। ग्राम प्रधान मोहन सिंह एवं अन्य लोगों ने टैक्सी संचालकों की मनमानी पर रोक लगाने की मांग करते हुए रोसाल,पंचेश्वर,वरदान, देवीधुरा आदि मार्गों में रोडवेज की बसें संचालित करने पर जोर दिया है। लोगों का कहना है कि ग्रामीण संपर्क मार्गों में रोडवेज की बसें न चलने का पूरा लाभ टैक्सी संचालक उठा रहे हैं।