चंपावत। हालिया लोकसभा चुनाव को चंपावत जनपद में कुशलता पूर्वक एवं निर्विवाद रूप से संपन्न कराने के लिए चुनाव सेल से जुड़े पुलिस के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सेवाओं के लिए सम्मानित कर उन्हें पुरस्कृत किया गया। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति द्वारा शुरू की गई नई कार्य संस्कृति का असर अब दिखने लगा है, जिसमें पूरा पुलिस तंत्र एक दूसरे का पूरक बनकर विभागीय दायित्व एवं कर्तव्यों का निर्वाह करते हुए आम लोगों को यह एहसास करा रहा है कि पुलिस तो उन्हीं की सेवाओं के लिए ही है। पुलिस एवं जनता के बीच सहयोग एवं समन्वय होने से समाज में आपराधिक तत्वों को पनपने का अवसर नहीं मिल पाता है। एसपी द्वारा जिले के पुलिस तंत्र को भावात्मक रूप में एक परिवार मानने तथा उनके सुख-दुख में भागीदार बनने के साथ उनकी समस्याओं का परिवार के मुखिया की तरह समाधान करने की प्रवृत्ति एवं कार्य संस्कृति से पुलिस कर्मियों में विभाग की गरिमा व गौरव को बढ़ाने की स्वतः स्फूर्ति पैदा होती जा रही है। यही वजह है कि पूर्णागिरि मेले में स्नान करते शारदा नदी की तेज धारा में डूबते लोगों को नई जिंदगी देना हो, धू-धू करते जंगलों को बचाना हो, स्मैक जैसे मौत के सौदागरों को कानूनी गिरफ्त में लेना हो,साइबर ठगी के शिकार लोगों के चेहरों में मुस्कान लाना हो, खोए हुए बच्चों से परेशान मां-बाप के सामने बच्चों को लाकर उनकी खुशियों को लौटाना हो या शिक्षा से दूर बच्चों को स्कूल की राह दिखाना हो आदि तमाम ऐसे कार्य हैं, जिनमें हर व्यक्ति को पुलिस की नई कार्य संस्कृति का एहसास होने के साथ वह आम लोगों के निकट आती जा रही है। पुलिस अधीक्षक द्वारा चुनाव सेल के जिन लोगों को सम्मानित किया गया है, उनमें प्रभारी चुनाव सेल की एस आई सुमन पंत, ए एस आई दीपक पाल, जेसी जोशी, मुख्य आरक्षी जगदीश राम, कांस्ट. राजेंद्र प्रसाद, महिला कांस्ट. पूजा पाल एवं सुमन के अलावा गोपाल गिरी गोस्वामी भी हैं,जिन्हें इस माह का बेस्ट आरक्षी होने का भी अवार्ड देकर सम्मानित किया गया है। जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय का कहना है पूर्णागिरि मेले के दौरान शारदा नदी में डूबते लोगों को भगवान के रूप में जल पुलिस द्वारा उन्हें नया जीवन दिया जाता है। इसके लिए वे मेला समापन के अवसर पर ऐसे पुलिसकर्मियों को सम्मानित कर उनका आभार प्रकट करेंगे। डीएफओ आरसी कांडपाल का कहना है कि वनों को दावाग्नि से बचाने के लिए ग्रामीणों के साथ विभिन्न एजेंसियों के साथ फायर कर्मियों ने जो उल्लेखनीय कार्य किया है, उसके लिए उन्हें समारोह पूर्वक सम्मानित किया जाएगा। इनके द्वारा वन कर्मियों को काफी सहयोग दिया गया। सामाजिक सरोकारों को बढ़ावा देते आ रहे ग्राम प्रधान एवं भाजपा के जिला उपाध्यक्ष मोहित पाठक के अनुसार जल पुलिस हो या स्मैक के जानलेवा धंधेबाज या साइबर ठगों से पीड़ित लोगों के चेहरों में मुस्कान लाने वाले ऐसे पुलिस कर्मियों के प्रति समारोहपूर्वक धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!