लोहाघाट। बुधवार दोपहर लोहाघाट नगर में एक घंटे हुई बारिश ने नगर पालिका लोहाघाट की ड्रेनेज व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। नालियां बंद होने से गंदा पानी व्यापारी की दुकानों में घुस गया और गलियां नालों में तब्दील हो गई जिस कारण व्यापारियों में पालिका के खिलाफ काफी आक्रोश है । लोहाघाट नगर की अल्मोड़ा अर्बन बैंक गली नाले में तब्दील हो गई और लोगों का पैदल आना-जाना तक मुश्किल हो गया व्यापारियों ने कहा वह पालिका से लंबे समय से बंद पड़ी नालियों को खोलने की मांग कर रहे हैं पर पालिका के अधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है । उन्होंने कहा नालियां बंद होने से बरसात का सारा गंदा पानी सड़कों से बहता हुआ उनकी दुकानों में घुस गया जिस कारण उन्हें काफी नुकसान पहुंचा है। व्यापारियों ने पालिका से नालियों को खोलने की मांग की है व्यापारियों ने कहा शिकायत करने पर पालिका के द्वारा सिर्फ खाना पूर्ति कर दी जाती है उन्होंने कहा अगर पालिका जल्द बंद पड़ी नालियों को नहीं खोलती है। तो व्यापारी पालिका के खिलाफ आंदोलन करने को बाध्य होंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी पालिका की होगी।