देवीधुरा। श्री बाराहीधम मै श्री बाराही मंदिर कमेटी के तत्वावधान में आयोजित पहले होली महोत्सब ने समा बांध दिया। विभिन्न गांवो से आए होल्यारों ने यहां वैदान्ती होली गीतों का गायन कर पूरे वातावरण को भक्ति भाव में सरोबर कर दिया। मंदिर कमेटी के संरक्षक लक्ष्मण सिंह लमगड़िया एवं अध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट, ने सभी होलियारों होलियारो को होली टीका लगा कर स्वागत किया। यहां सबसे पहले खेतीखान के ख्यातिप्राप्त होलियारो ने श्री मां बाराही के चरणों में अपना शीष नवाते हुए ” तुम तो भाई तपवान भवानी,वाराही अवतार लियो”. ” दुख पुकार रही द्रौपदी, सभा में रोह रही” गीतों पर खडी होली की शानदार प्रस्तुति कर बाताबरण में भक्तिभाव का रस घोल दिया। यहां से आए प्रमुख होल्यार गोपाल मनराल, कैलाश सेलिया, डॉक्टर बद्री दत्त भट्ट, प्रकाश देव, किशन सिह देव, महेश जोशी, किशोर जुकरिया, चतुर सिंह, अनिल भट्ट के साथ हयातसिह विष्ट, चंदन विष्ट, ईश्वर बिष्ट, विशन सिंह चम्याल, रोशन लमगड़िया नवीन राणा, विक्रम कठायत ने भी रंग जमाया। मालूम हो कि खेतीखान के होली गायकों ने लगातार कई वर्षों तक नैनीताल में काली कुमाऊ की विशिष्ठ सुर-लय-ताल में गाई जाने वाली खड़ी होली की धाक जमाए रखी। बाराहीधाम में कानीकोट के होल्यारों ने “तेरी जय हो भवानी जगदम्बा, तेरी जय हो भवानी जगदम्बा । गीत से होली का गायन किया। यहाँ होली देखने के लिए लोगों का शैलाब उमड रहा है।