बाराकोट । बाराकोट निवासी प्रतीक शर्मा (30वर्ष) पुत्र भुवन चंद्र शर्मा, प्रवक्ता,भूगोल रा0इ0का0 पीपलकोट (पिथौरागढ़), निवासी ग्राम बाराकोट का दिनांक 10 मार्च 2024 को लखीमपुर खीरी,उ0प्र0 में प्रातः लगभग 5:00 बजे कार दुर्घटना में मौत हो गई । बताया जा रहा है कि प्रतीक निजी वाहन से अपने साथियों के साथ अयोध्या में रामलला के दर्शन को जा रहे थे। तभी रास्ते में यह भीषण हादसा हो गया प्रतीक का पार्थिव शरीर आज रात लखीमपुर खीरी से बाराकोट लाया जा रहा है। उनका अंतिम संस्कार रामेश्वर घाट पर किया जाएगा। वहीं क्षेत्र के युवा प्रतीक के निधन पर क्षेत्र में शोक की लहर छा गई है ।
लड़ीधूरा शैक्षिक एवं सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष नागेंद्र जोशी व मंच के सदस्यों तथा बाराकोट क्षेत्र के लोगों ने प्रतीक के निधन पर गहरी शोक संवेदना प्रकट करते हुए मां भगवती से प्रार्थना करते हुए मृतक की पवित्र आत्मा को शांति एवं परिजनों को इस अपार दुःख को सहन करने की सामर्थ प्रदान करें।