लोहाघाट। अयोध्या में श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के दूसरे दिन लोहाघाट समेत ग्रामीण क्षेत्रों में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिससे समूचे वातावरण में दिनभर राम नाम की लहर दौड़ती रही। लोहाघाट के रामलीला मैदान से शोभायात्रा की शुरुआत की गई जिसमें श्री राम लक्ष्मण माता जानकी हनुमान जी वानर सैना के अलावा आकर्षक छलिया नृत्य मांगलिक परिधानों में मंगल गीत गाती महिलाएं एवं काफी तादात में राम भक्त शोभायात्रा में शामिल थे। शोभायात्राओं मुख्य बाजार समेत डांगबगला रोड स्टेशन बाजार पिथौरागढ़ रोड जीआईसी रोड हतरंगिया आदि सभी मार्गों से होते हुए हनुमान मंदिर पहुंची जहा सभी को प्रसाद वितरित किया गया शोभायात्रा के साथ जगदीश ओली नगर
कार्यवाह मुकेश जोशी पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा समेत सैकड़ो राम भक्त भी श्री राम का जयकारा करते हुए चल रहे थे। उधर दिगालीचौड में आकर्षक समारोह में श्री राम की भव्य व आकर्षक शोभायात्रा निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया सामाजिक कार्यकर्ता दीपक जोशी के नेतृत्व में श्री राम मंदिर के कारसेवको को भी सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में वरिष्ठ अधिवक्ता गिरीश चंद्र उप्रेती समेत कई लोग शामिल थे। यहां शोभायात्रा को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा