चम्पावत। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष व माननीय जिला जज श्रीमती कहकशा खान के निर्देशानुसार जनपद चंपावत में मोबाइल वैन के माध्यम से जिले में विधिक जागरूकता का 24 नवंबर से 26 नवंबर 2023 तक प्रचार प्रसार किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण शिवानी पसबोला ने बताया कि वाहन 24 नवंबर को जनपद के टनकपुर क्षेत्र, 25 नवंबर को चंपावत मुख्यालय, 26 नवंबर को लोहाघाट, पाटी, बाराकोट में मोबाइल वैन के माध्यम से विधिक प्रचार प्रसार किया जाएगा। इसके माध्यम से लोगों को विधिक अधिकार जैसे भरण पोषण का अधिकार, निशुल्क शिक्षा का अधिकार, बाल विवाह से बचने का अधिकार, जीवन जीने का अधिकार, बाल श्रमिक निषेध कानून, शोषण के विरुद्ध अधिकार की जानकारी लोगों को प्रदान की जाएगी। जानकारी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं तथा अन्य उपयोगी कानूनी जानकारियां प्रदान की जाएगी। इस मोबाइल वैन में पैनल अधिवक्ता, पीएलवी उपस्थित रहेंगे।