बनबसा, चम्पावत। आज दिनांक 18 नवम्बर को क्रॉस बॉर्डर मलेरिया एलिमिनेशन प्रोग्राम के तहत भारत-नेपाल के गड्डा चौकी(बनबसा, चम्पावत) सीमा पर स्वास्थ्य विभाग चम्पावत और सशस्त्र सीमा सुरक्षा बल के साथ संयुक्त कैंप लगाकर नेपाल से आने वाले यात्रियों को डेंगू मलेरिया से होने वाले लक्षण और बचाव के बारे में जानकारी दी गई। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 इंद्रजीत पाण्डेय ने कहा कि नेपाल से आने वाले यात्रियों की आवाजाही से चम्पावत जिले के बनबसा,टनकपुर क्षेत्र में डेंगू , मलेरिया के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है जिससे जिले में डेंगू मलेरिया के मरीजों की पुष्टि करनें में दिक्कतें आती है क्यों कि नेपाल से आने वाले यात्री जांच से पहले ही वापस लौट जाते हैं। जिससे जिले में डेंगू मलेरिया ज्यादा फैलता है। विभाग ने एसएसबी के साथ संयुक्त कैंप लगाकर यात्रियों को डेंगू, मलेरिया के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही अगले सीजन में जिले से लगने वाली सारी नेपाल सीमा पर भारत आने वाले सभी यात्रियों की जांच की जाएगी।
कार्यक्रम के दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 इंद्रजीत पाण्डेय, दीपक पनेरू, जितेंद्र पाण्डेय, अमित बिष्ट, आशा कार्यकर्ती सहित एसएसबी के कर्मचारी मौजूद रहे।