लोहाघाट। रोडवेज के लोहाघाट डिपो की हालत लगातार खराब होती देखकर रोडवेज कर्मियों व नागरिकों की मांग पर रोडवेज प्रशासन द्वारा टनकपुर के एआरएम नरेंद्र कुमार गौतम को पुनः लोहाघाट डिपो का अतिरिक्त कार्यभार सौपा गया है। श्री गौतम इससे पूर्व लोहाघाट डिपो के एआरएम रह चुके हैं। तथा अपनी विशिष्ट कार्य संस्कृति से इन्होंने डिपो की आय बढ़ाने में इसे उत्तराखंड के पर्वतीय डिपो की प्रथम पंक्ति में खड़ा कर दिया था।चार माह पूर्व ही इनका टनकपुर डिपो के लिए तबादला होने से यहां की व्यवस्थाएं चरमरा गई थी। नागरिकों ने रोडवेज प्रशासन के इस फैसले का स्वागत किया है।