लोहाघाट। विकासखंड बाराकोट में ब्लॉक कला समन्वयक प्रकाश चन्द्र उपाध्याय के दिशा निर्देशन में कला उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन ऑनलाइन मोड में किया गया। श्री उपाध्याय ने बताया कि सभी विधाओं में प्रथम तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं द्वारा जनपदीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया जाएगा। विकासखंड के दुर्गम विद्यालयों से प्राप्त 10 विधाओं में प्रत्येक विद्यालय के प्रथम तथा द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों की प्रविष्टियों का ऑनलाइन मोड में मूल्यांकन किया गया। निर्णायक के रूप में पिंकी आर्या,मिताली भट्ट,राजेंद्र प्रसाद गहतोड़ी, राजेश कुमार,हेम चन्द्र पाण्डे तथा रेणुका बिष्ट ने योगदान दिया।

खंड स्तरीय प्रतियोगिता में राईका बापरू की छात्राओं ने पांच विधाओं में प्रथम स्थान प्राप्त कर बनाया रिकार्ड।

लोहाघाट। बालिका वर्ग की प्रतियोगिताओं के तहत लोक नृत्य विधा में संगीता फर्त्याल राईका बापरू,सुनीता राईका मऊ,रानी फर्त्याल राईका चौमेल, शास्त्रीय नृत्य में तनूजा राईका बापरू, नैन्सी राईका चौमेल, कशिश अधिकारी राईका डोबाभागू, शास्त्रीय गायन में अर्चना राईका बापरू,हेमा जोशी राईका डोबाभागू, संगीत वादन (स्वर वाद्य) में रंजना राईका बापरू ने प्रथम, एकल नाटक में नेहा राईका बापरू,शैलजा बिष्ट राईका चौमेल,ममता राईका मऊ, संगीत(गायन)- पारंपरिक में मानसी राईका चौमेल,रिया राईका बापरू, दृश्य कला(त्रिआयामी) में मानसी सुयाल राईका चौमेल,यशोदा राईका बापरू, खेल खिलौने में प्रियंका बोहरा राईका चौमेल,कविता राईका बापरू, दृश्य कला( द्वि आयामी) में ऊषा राईका मऊ,अर्पिता राईका रेगडू,रचना राईका चौमेल ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया।
बालक वर्ग की प्रतियोगिताओं के तहत लोक संगीत में सुमित राईका मऊ,अनीश कुमार राईका बापरू, संगीत (अवनद्य वाद्य) में सुमित कुमार राईका चौमेल,हिमांशु सिंह राईका मऊ,लोक नृत्य में सुमित बिष्ट राईका मऊ,आयुष अधिकारी राईका चौमेल, दृश्य कला( द्विआयामी) में गौरव अधिकारी राउमावि लुवाकोट,कृष राईका चौमेल,सौरभ कुमार राईका मऊ,दृश्य कला( त्रिआयामी) में विजय कुमार राईका रेगडू,आशीष सिंह राईका मऊ,स्थानीय खेल खिलौने में गौरव सिंह राउमावि लुवाकोट,बॉबी राईका बापरू,नाटक ( एकल अभिनय) में यथार्थ बगौली राईका चौमेल,हिमांशु उपाध्याय राईका बापरू,अंकित सिंह राईका मऊ ने क्रमशः प्रथम,द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!