लोहाघाट। जीआइसी मैदान में चल रही जिले के प्रार्थमिक एवं जूनियर हाईस्कूल की खेलकूद प्रतियोगिताओं में बाजी मारने के लिए बच्चों ने खूब पसीना बहाया। प्रार्थमिक वर्ग में कबड्डी में चंपावत विजेता, बाराकोट उप विजेता, खो खो में टनकपुर विजेता,और चंपावत उप विजेता, लंबी कूद बालिका में लक्ष्मी रावत, अंकित, राखी, लंबी कूद में गौरव कुमार, टीका सिंह, रोहित बिष्ट, गोला क्षेपण में कार्तिक जोशी, बलवीर सिंह, दीपांशु भट्ट, ऊंची कूद बालक में सुमित सिंह, विशाल सिंह, अर्जुन सिंह,अस्सी मीटर बाधा दौड़ में दीपांशु बिष्ट, शिवेश,दीपांशु भट्ट, चक्का क्षेपण बालक में प्रियांशु बिष्ट, सचिन कुमार, विशाल सिंह रीले रेस में चंपावत,पाटी, बाराकोट, चक्का क्षेपण में मीनाक्षी धोनी,अंशु,शगुन मेहता, गोला क्षेपण बालक में नेहा कठायत, मीनाक्षी धोनी, दीक्षा, लंबी कूद बालिका में गहना महर, कुंती, साक्षी बोरा, ऊंची कूद में रितिका, गरिमा ने क्रमशः पहला,दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया।
जिला समन्वयक नरेंद्र अधिकारी ने बताया कि जिला रैली की सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोगन 21 अक्टूबर को रामलीला मंच लोहाघाट में आयोजित की जायेगी।