लोहाघाट। दिन में एकाएक धरती डोलने से हर घर में अफरातफरी मच गई तथा लोग अपने घरों से बाहर निकलने लगे। मौसम विज्ञान के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार भूकंप 02 बजकर 53 मिनट 25 सेकंड में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने में 4.6 मापी गई है तथा भूकंप का केंद्र नेपाल में रहा है। जिला अधिकारी नवनीत पांडे ने तत्काल पूरी मशीनरी को सक्रिय कर हालातों की जानकारी ली तथा सभी उप जिलाधिकारियों एवं आपदा संचालन केंद्र को क्षति का जायजा लेने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी के अनुसार अभी तक भूकंप से क्षति होने की कोई सूचना नहीं मिली है।