लोहाघाट। पीएम नरेन्द्र मोदी के मायावती प्रवास को लेकर उनका भव्य व ऐतिहासिक स्वागत करने के लिए बुधवार को सायं पांच बजे वे मायावती आश्रम जाकर विद्वान संतों से व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा करेंगे। तथा रात्रि में चंपावत के सर्किट हाउस में विश्राम करेंगे। बृहस्पतिवार को वे 11 बजे विकास भवन में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में प्रतिभाग करेंगे। उसके बाद दो बजे भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं से भेंट कर देवीधुरा में जन संपर्क करेंगे।सांसद अजय टम्टा का बुधवार से होगा जिले का दो दिनी दौरा