सोमवार को महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर चंपावत के ग्राम फागपुर में युवक मंगल दल के अध्यक्ष भुवन लाल व ग्राम प्रधान हर्ष बहादुर चंद द्वारा गांव में बच्चों के लिए खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों व ग्राम वासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तो वही सर्वप्रथम सभी छोटे-छोटे बच्चों ने परिचय देते हुए प्रस्तुति दी।
उसके बाद युवक मंगल दल के अध्यक्ष भुवन लाल के नेतृत्व में दौड़ प्रतियोगिता कराई गई।
तो वहीं ग्राम प्रधान हर्ष बहादुर चंद्र ने संबोधित करते हुए कहा कि अगर बच्चों को हम खेलों के प्रति ऐसे ही प्रोत्साहित करते रहे व व्यस्त रखें तो बच्चे खेल जगत में तो अपना नाम रोशन करेंगे ही व नशे से भी दूर रहेंगे।
इसी संबंध में भुवन लाल युवक मंगल दल अध्यक्ष ने कहा कि हमारी टीम द्वारा ऐसे कार्य समय-समय पर किए जाते हैं और आगे भी ऐसे कार्यक्रम करवा कर बच्चों को प्रोत्साहित किया जाएगा तो वही कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया। पुरस्कार वितरण आइटीबीपी जवान भीम कुमार द्वारा किया गया
कार्यक्रम में गांव के लोग युवक मंगल दल के अध्यक्ष भुवन लाल उपाध्यक्ष पारस कोहली ग्राम प्रधान हर्ष बहादुर चंद वह आइटीबीपी जवान भी कुमार मौजूद रहे।