लोहाघाट। सुई चौबे गांव के सूबेदार त्रिभुवन चौबे को आज अश्रुपूरित अंतिम विदाई दी गई। श्री चौबे कुमाऊं रेजिमेंट की 22वीं बटालियन में पटना में कार्यरत थे, जहां कुछ समय की बीमारी के बाद उनका देहांत हो गया था। आज दोपहर उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव लाया गया, जहां पुलिस क्षेत्राधिकारी विपिन पंत, प्रभारी थाना अध्यक्ष हेमंत कठैत, पूर्व सैनिक लीग के जिला अध्यक्ष कैप्टन आर एस देव, तहसीलदार विजय गोस्वामी, जिला सैनिक कल्याण विभाग की ओर से वीरेंद्र प्रसाद, सूबेदार एमसी जोशी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सचिन जोशी, ग्राम प्रधान भुवन चौबे आदि तमाम लोगों ने उन्हें अंतिम विदाई दी। इस मौके पर श्री चौबे की पत्नी कविता चौबे, पुत्री पूजा एवं पुत्र जतिन चौबे ने भी उन्हें नम आंखों से विदा किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद थे।