चम्पावत। सरस्वती शिशु मंदिर भिंगराड़ा में वन क्षेत्राधिकारी हिमालय सिंह टोलिया के निर्देशन में विद्यालय प्रबंधन समिति अविभावक पुरातन छात्र एवं भैय्या/वहिन व आचार्य स्टाफ के द्वारा विद्यालय में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया।
इसी क्रम में विद्यालय स्थापना दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक रंगमंचीय कार्यक्रमों आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाक्टर अरुण कुमार राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिंगराड़ा तथा कार्यक्रम के अध्यक्ष हिमालय सिंह टोलिया वन क्षेत्राधिकारी भिंगराड़ा द्वारा एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित किया गया। कार्यक्रम में वृक्षारोपण, पर्यावरण,देश भक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक गीत प्रस्तुत किए गए।
कार्यक्रम का संचालन स्वागत तथा विद्यालय भूमिका/आभार प्रस्तुतीकरण विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रेम बल्लभ भट्ट के द्वारा किया गया। विद्यालय के प्रबंधक रमेश भट्ट द्वारा विद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाक्टर अरुण कुमार द्वारा विद्यालय को एक प्रोजेक्टर दान किया गया तथा इसके साथ साथ वन क्षेत्राधिकारी हिमालय सिंह टोलिया द्वारा विद्यालय में विधवा महिलाओं के अध्ययनरत/दिव्यांग बच्चों के ड्रेस/कापी हेतु 10 हजार रूपए की धनराशि प्रदान की गई। कार्यक्रम में शामिल समस्त विद्यालय स्टाफ कमल भट्ट, ग्राम प्रधान गीता भट्ट,शाखा प्रबंधक उमेश , धर्मानन्द भट्ट, कृष्णा नन्द भट्ट, सतीश भट्ट, रमेश भट्ट, नवीन भट्ट , मीडिया प्रभारी दीपक शर्मा सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।