चंपावत। राष्ट्रीय राजमार्ग 09 धौन नामक स्थान पर 18 जून रात्रि लगभग 10.04 बजे श्री रीठा साहिब से आ रही श्रदालुओं की बस संख्या पीबी 03 बीएल 6231 सड़क पर पलट गई। जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार बस में 61 व्यक्ति सवार थे। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस,प्रशासन की टीम व स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर घायलों को तत्काल 108 के माध्यम से जिला चिकित्सालय चंपावत उपचार हेतु लाया गया। जिनमें से 7 को हालत गंभीर होने के चलते एंबुलेंस के माध्यम से एसटीएच हल्द्वानी के लिए रेफर किया गया है, इन गंभीर घायलों के साथ इनके परिवार के 8 सदस्यों को भी जिनको मामूली चोटे आई थी एसटीएच के लिए रवाना किया। वहीं 18 लोगों का जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है और इनके साथ उनके परिवार के 8 लोग जिला चिकित्सालय चंपावत में है। 17 यात्रियों को जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद प्रशासन द्वारा रेन बसेरे चंपावत में ठहराया गया। 03 यात्री बस के साथ धौन में रूके रहे।




घटना की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा, उपजिलाधिकारी चंपावत रिंकू बिष्ट, तहसीलदार चंपावत ज्योति धपवाल घटना स्थल की ओर रवाना हुए और अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी केके अग्रवाल, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मनोज पांडे जिला चिकित्सालय पहुंचे।
सामान्य घायल एवं अन्य यात्रियों के खाने की व्यवस्था करायी गयी तथा तथा उनकों चम्पावत पुलिस के वाहन के माध्यम से रैन बसेरा चम्पावत में पहुंचाया गया। सोमवार 19 मई प्रातः मुख्य चिकित्साधिकारी, चम्पावत द्वारा अवगत कराया गया कि 07 गम्भीर घायल एसटीएच हल्द्वानी पहुंच गए हैं, जिनकी हालत स्थिर है।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!