चंपावत। तहसील सभागार बाराकोट में अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। अपर जिलाधिकारी द्वारा तहसील दिवस में पंजीकृत कुल 20 लोगों की क्षेत्र से संबंधित 50 समस्याएं सुनी। तहसील दिवस में मौके पर निस्तारण होने वाली समस्याओं का निस्तारण किया गया। अपर जिलाधिकारी ने मौके पर अधिकारियों को निर्देश दिए कि तहसील दिवस में आने वाली प्रत्येक समस्याएं महत्वपूर्ण है जिन पर अधिकारी समय पर निस्तारण करना सुनिश्चित करें और निस्तारण करने की कार्रवाई से आवेदककर्ता को भी अवगत कराये। उन्होंने कहा कि आम जनता की जो भी समस्या प्राप्त होती है उसका प्राथमिकता के साथ समाधान किया जा रहा है और समय-समय पर समीक्षा भी की जा रही है।
इस अवसर पर ज्येष्ठ प्रमुख नंदा बल्लभ बगोली ने वर्दाखान बिसराड़ी सड़क का प्रकरण उठाया, जिस पर लोनिवि से आए अधिकारी द्वारा अवगत कराया कि गत वर्ष की डीपीआर शासन को भेजी गई थी इस वर्ष पुनः भेजी गई है। शासन से स्वीकृत नहीं मिलने के कारण सुधारीकरण का कार्य नहीं हो पाया है। अपर जिलाधिकारी ने विभाग से आए सहायक अभियंता को निर्देश दिए कि वह शीघ्र ही प्रस्ताव मुख्य अभियंता स्तर पर भेजते हुए वस्तुस्थिति से 15 दिन के भीतर अवगत कराएं। श्री बगोली ने काकड़ विद्यालय के क्षतिग्रस्त भवन की मरम्मत किए जाने की भी समस्या रखी, जिस पर खंड शिक्षा अधिकारी ने अवगत कराया की विद्यालय के क्षतिग्रस्त भवन की मरम्मत का प्रस्ताव जिला योजना में बनाया जा रहा है। इस संबंध में अपर जिलाधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि वह भेजे गए प्रस्ताव से उपजिलाधिकारी लोहाघाट को अवश्य अवगत कराएं। ग्राम प्रधान विसराड़ी निर्मल राम ने बताया कि विरसाड़ी गांव के तोक आली एवं असा के भूमि तथा भवन में लगातार दरार आ रही है और भूमि बैठ रही है। जिस हेतु क्षेत्र में चेक डैम बनाने की आवश्यकता है। इस संबंध में अपर जिलाधिकारी ने तहसीलदार को गांव का भू सर्वेक्षण करने के निर्देश दिए, साथ ही कृषि विभाग को भूमि कटान की रोकथाम हेतु भी प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। ग्राम प्रधान ने अवगत कराया कि ग्रामीणों को कृषि बीज भी समय पर नहीं मिल रहे है। जिस पर मुख्य कृषि अधिकारी ने बताया कि इसी माह गांव में कैंप लगाकर बीजों का वितरण किया जाएगा। सुरक्षा को देखते हुए प्राथमिक विद्यालय विसराड़ी में स्थित खतरनाक पेड़ों को हटाए जाने की मांग भी की गई। अपर जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग तथा वन विभाग को तत्काल लॉपिंग कराए जाने के निर्देश दिए। इस संबंध में एसडीओ फॉरेस्ट ने कहा कि वन विभाग के माध्यम से पेड़ो को हटाए जाने की कार्रवाई गतिमान है। बाराकोट घटकू मंदिर से खलकीना तक मोटर मार्ग बनाने के संबंध में लोनिवि से आए अधिकारी ने बताया कि सड़क निर्माण का प्रस्ताव मुख्य अभियंता स्तर तक भेजा गया है। बाराकोट छड़कोला पेयजल योजना की समस्या पर अपर जिलाधिकारी ने बताया कि जल जीवन मिशन के अन्तर्गत पेयजल निगम द्वारा कार्य किया जा रहा है। उन्होंने जल संस्थान तथा पेयजल निगम के अधिकारियों को तत्काल मौका मुआयना कर 15 दिन के भीतर अनुपालन आंख्या प्रस्तुत करने को भी कहा।और कहा कि जल्द ही इसकी समीक्षा भी की जाएगी। स्थानीय लोगों की बाराकोट स्टेशन से मुख्यालय तक सड़क सुधारीकरण की समस्या पर लोक निर्माण विभाग ने बताया कि उक्त सड़क के सुधारीकरण का प्रस्ताव रखा गया है। नवीन सिंह की बाराकोट से काकड़ तक सड़क में बंद नालियों को खोले जाने की मांग पर एडीएम ने लोनिवि, राजस्व विभाग को निर्देश दिए कि जिन लोगों ने नाली में कब्जा किया है उन्हें नोटिस देकर तत्काल हटाए। तथा नालियों को ठीक करें। बाराकोट क्षेत्र में लंगूरो द्वारा राहगीरों को पहुचाए जा रहे नुकसान की समस्या पर एडीएम ने वन विभाग को तत्काल पिजड़ा लगाने के निर्देश दिए।


तहसील दिवस में बाराकोट व्यापार संघ द्वारा बाराकोट बाजार में अधिक लोड का विद्युत ट्रांसफर लगाए जाने की मांग की। उन्होंने बाराकोट बाजार में सोलर हैंड पंप, सोलर लाइट लगाए जाने की भी मांग की गई जिसपर एडीएम ने जल संस्थान व उरेडा विभाग को तत्काल प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। बंतोली ग्राम पंचायत वासियों द्वारा सड़क में डामरीकरण की मांग पर लोनिवि से आए अधिकारी ने अवगत कराया कि इस संबंध में प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। गल्ला गांव विस्थापन के प्रकरण पर 23 परिवारों के विस्थापन का मामला रखा गया जिस पर अपर जिलाधिकारी ने बताया कि 8 परिवारों के विस्थापन का प्रकरण शासन को भेजा गया है शेष 15 परिवारों का शीघ्र ही भूवैज्ञानिक से सर्वे कराया जाएगा। उन्होंने तहसीलदार को निर्देश दिए कि जो भवन खतरे की जद में आ गए हैं उन परिवारों को तत्काल सुरक्षित भवन में शिफ्ट करें। विकास खंड के विभिन्न क्षेत्रों में हैंडपंप लगाए जाने के प्रकरण में अधिशासी अभियंता जल संस्थान ने बताया कि शीघ्र ही क्षेत्र में हैंडपंप लगाए जाने हेतु मशीन आ रही है, जिससे हैंडपंप लगाने की कार्यवाही की जाएगी। ग्राम प्रधान राकेश बोरा ने प्राथमिक विद्यालय च्युरानी में भोजन कक्ष एवं शौचालय क्षतिग्रस्त की समस्या रखी, जिस पर एडीएम ने शिक्षा विभाग को प्रस्ताव तैयार कर भेजने के निर्देश दिए। गांव में पटवारी के समय पर उपस्थित न होने से विभिन्न प्रमाण पत्र के न बनने, भूमि नक्शा ना मिलने, समय पर दाखा न चलाने की समस्या के साथ ही तहसील दिवस में अन्य समस्याएं रखी गई।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी एसके पंत उप जिलाधिकारी रिंकू बिष्ट समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि,आम जनता आदि उपस्थित रही।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!