
लोहाघाट। गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय राजधानी हिंदी में प्रदर्शित की गई उत्तराखंड के मानस खंड की देश में पहले स्थान पर रही झांकी का लोहाघाट समेत ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। सुबह से ही लोग झांकी को देखने के लिए लोहाघाट आने लगे। झांकियों के प्रवेश करते ही स्कूली बच्चों एवं अन्य लोगों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य सतीश चंद्र पांडे, नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा, मंजू पुनेठा, राजू गढ़कोटी, भाजपा मंडल अध्यक्ष सचिन जोशी, पूर्व ब्लाक प्रमुख बहादुर सिंह फर्त्याल आदि लोगों ने स्वागत किया। नगर मैं स्कूली बच्चों द्वारा रैली निकाली गई झांकियों के साथ स्कूली बच्चे भी चल रहे थे। लोहाघाट नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई झांकी ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंची उसके बाद झांकी का काफिला पिथौरागढ़ की ओर प्रस्थान कर गया।
