
लोहाघाट। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी आज अंबेडकर गांव नरसिंह डाडा गांव में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चे द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष गोविंद प्रसाद पूरी टीम के साथ आयोजन को भव्य व ऐतिहासिक बनाने में जुटे हुए हैं। गोविंद के अनुसार माननीय मुख्यमंत्री जी 11:30 बजे नरसिंह डाडा गांव मैं पहुंचेंगे। उनके भव्य स्वागत की तैयारियां की जा रही है। जिला प्रशासन द्वारा यहां विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए जा रहे हैं। जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा गांव का दौरा कर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया। मालूम हो कि इस गांव में किसी मुख्यमंत्री का यह पहला दौरा है जिसमें हुए ग्रामीणों के बीच अपनी उपस्थिति देंगे।