
लोहाघाट | खरही गांव में श्री कृष्ण लीला की तालिम बीते चैत्र नवरात्र की पंचमी से दी जा रही है। इन दिनों कलाकारों को अभिनय के गुर सीखाए जा रहे हैं। कलाकारों को तालीम देने से पहले श्री कृष्ण स्तुति का गायन किया गया। चैत्र नवरात्र के बाद कृष्ण लीला का मंचन होगा। कृष्ण लीला मंच के एक कमरे में दोपहर के तीन घंटे तालीम का कार्यक्रम चल रहा है। लीला निर्देशक खिलानन्द शर्मा के नेतृत्व में चल रहे कार्यक्रम में मदन सिंह, चंद्रशेखर जोशी, गणेश शर्मा, जगदीश चंद्र, रघुवर सिंह,दिवान सिंह, श्याम सिंह, सुन्दर सिंह आदि जुटे हैं। तबले में संगत केशव दत्त शर्मा दे रहे हैं। महोत्सव को भव्य और आकर्षक बनाने के लिए क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों के साथ ही सभी कृष्ण भक्त लगे हुए हैं।
