
लोहाघाट। श्रीरामकृष्ण मठ एवं मिशन द्वारा संचालित अद्वैत आश्रम मायावती में आज से विभिन्न रोगों के निशुल्क चिकित्सा शिविर शुरू हो गए हैं। शिविरों का शुभारंभ आश्रम के अध्यक्ष स्वामी शुद्धिदानंद ने स्वामी विवेकानंद जी के उस संदेश को “मैं गरीबों एवं बेसहारा लोगों में ईश्वर के दर्शन करता हूं” को उद्धृत करते हुए कहा यहां के धर्मार्थ अस्पताल में इन्हीं भावनाओं से कार्य कर पीड़ित मानवता के चेहरे में मुस्कान लाई जा रही है। उन्होंने कोलकाता से पूरी सेवा भावना के साथ आए विशेषज्ञ चिकित्सकों रोगियों एवं उनके तीमारदारों का स्वागत करते हुए उन्हें अपना आशीर्वाद दिया।
चिकित्सालय के प्रभारी स्वामी एक देवानंद ने बताया कि यहां आज से नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ सौरभ सान्याल के नेतृत्व में डॉ चंदन बारी, डॉ विश्वास राय, डॉ आशीष मजूमदार, आदि ने नेत्र परीक्षण कर ऑपरेशन का कार्य शुरू कर दिया है। ईएनटी शिविर का डॉ वेदव्रत हलदार, कैंसर रोग का डॉक्टर सुचंदा बंदोपाध्याय, डॉक्टर चंचल गोस्वामी, शल्य चिकित्सालय का सर्जन डॉक्टर विजयपाल, साधारण रोगों का डॉक्टर जयंत राय मंडल द्वारा संचालन किया जा रहा है। यहां महिला रोग चिकित्सा शिविर भी संचालित किया जा रहा है। आज यहां पूरे चिकित्सालय परिसर में रोगियों की लंबी कतार सुबह से ही लगी हुई थी। कई स्वयंसेवक सेवा कार्य में जुटे हुए थे यहां 7 अप्रैल तक यह शिविर चलेंगे। प्रथम दिन कोई भी कैंसर रोगी नहीं आया।