चंपावत। दिनाँक 07-12-2025 को वि. वि. म. इ० का. खर्ककार्की चम्पावत में सप्त शक्ति संगम 2025 कार्यक्रम सफलता पूर्वक आयोजन किया गया कार्यक्रम में कुटुम्ब प्रवोधन एवं पर्यावरण के सम्बन्ध में भारतीय दृष्टि विषय पर डा. सुमन पाण्डेय रा.म.वि. लोहाघाट ने मातृशक्ति के सम्मुख अपने विचार व्यक्त किये, भारत के विकास में महिलाओं की भूमिका विषय पर ममता गहतोड़ी ने अपने विचार रखे कार्यक्रम में विशिष्ट माताओं को सम्मानित किया गया जिसमें सयुक्त परिवार में रह रहे और पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में उत्कृष्ट कार्य करने वाली माताओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता तनुजा वमी ने की सम्पूर्ण कार्यक्रम -स्नेहलता के निर्देशन में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम का संचालन स्नेहलता जी ने किया। इस अवसर पर बिक विद्यालय के समस्त स्टाफ ने अपना सहयोग देकर कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम में 8 महिलायें उपस्थित रहीं ।कार्यक्रम में कुछ विशिष्ट महिलाओं को सम्मानित कियागया जिनमें संयुक्त परिवार में रह रही भुवनेश्वरी देवी, स्वावलम्बी महिला नीलम कुंवर व चम्पावत की प्रथम लखपति दीदी सोनू भण्डारी जी शामिल रही अध्यापिकायें किरन तड़ागी। हेमा गड़कोटी, गीता बिस्ट’ नीमा तड़ागी आदि का विशेष योगदान रहा.


