सहकारिता मेला दिनांक 13 नवंबर से 19 नवंबर तक टनकपुर में आयोजित किया जा रहा है। मेले में जनपद के विभिन्न संगठनों ने अपने स्थानीय उत्पादों का प्रदर्शन किया, जिसमें शिव महिमा संकुल संघ का स्टॉल विशेष रूप से आकर्षण का केंद्र बना रहा।

संकुल संघ ने अपने स्टॉल में पहाड़ की पारंपरिक समृद्धि को दर्शाते हुए विविध स्थानीय उत्पाद प्रदर्शित किए। इनमें बुरांस का जूस, आंवला व अदरक कैंडी, आचार, तेजपत्ता, मल्टीफ्लोरा एवं क्रीम शहद जैसे प्रसंस्कृत उत्पाद शामिल थे। इसके अतिरिक्त पहाड़ी नमक, संतरा, अमरूद, भांगदाना, भंगीरा, झिंगोरा, मडुवा आटा, गहत, गडेरी जैसे प्राकृतिक उत्पादों ने भी आगंतुकों का विशेष ध्यान आकर्षित किया।

स्टॉल में संतरे, माल्टा, आंवले और बेल के जूस, विभिन्न प्रकार के अचार जैसे लहसुन, अदरक, आम, बाँस, कचनार, कटहल तथा मिक्स अचार के साथ-साथ सेब जैम, आम चटनी, हरड़, बाँस, आंवला और बेल मुरब्बा जैसी वस्तुओं की भी बिक्री की गई। बुरांस रस, आंवला रस और गिलोय पाउडर जैसे स्वास्थ्यवर्धक उत्पादों ने भी लोगों को खूब आकर्षित किया।
स्टॉल के माध्यम से स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने और महिलाओं की आजीविका सुदृढ़ करने का संदेश सफलतापूर्वक सामने आया।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

NEWS

error: Content is protected !!