चंपावत। स्वाला डेंजर जोन से छोटे वाहनों की आवाजाही जारी है। अलबत्ता आज ऊपर से बड़े खाली वाहनों को टनकपुर दिशा की ओर निकालने की अनुमति दी गई। आज टीएचडीसी के दो तकनीकी विशेषज्ञों ने डेंजर जोन के ऊपर से लेकर हर स्तर से फोटोग्राफ लिए तथा स्थित का जायजा लिया। फिलहाल उनका कहना है कि ऊपर से बह रहे पानी के साथ गाद व नीचे धस रही सड़क को रोकने की तात्कालिक आवश्यकता है। टीएचडीसी के विषेशज्ञों ने जिलाधिकारी मनीष कुमार से भी भेंट की। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा साइट की परिस्थितियों का अध्ययन एवं फोटोग्राफी कर उच्च अधिकारियों के सम्मुख रखने की बात कही यहां स्थाई ट्रीटमेंट करने में तकनीकी सहयोग भी दिया जाएगा। अधिशाषी अभियंता दीपक जोशी के अनुसार साइट की ऐसी स्थिति नहीं है कि वहां दिन में काम किया जा सके। पूरी रात भर यहां काम चल रहा है। जोशी का कहना है कि ऊपर से गाद आना तथा सड़क का धशाव बंद हो जाता है तो बुधवार को यहां टनकपुर से आने वाले बड़े वाहनों के निकलने की स्थिति पैदा हो सकती है। इस बीच कुछ समय के लिए तेज वर्षा होने के कारण ऊपर से मलवा आने का क्रम शुरू हो गया। डेंजर जोन में कार्यों का संचालन कर रहे सहायक अभियंता नवीन चंद्र टम्टा के अनुसार रात में सड़क धंसने वाले स्थान में बड़े-बड़े पत्थरों का भरान किया जाएगा। ऊपर से पत्थर गिरने का हर वक्त खतरा बना हुआ है। ऐसे खतरे के बीच में रात में जान जोखिम में डालकर सभी लोग काम कर रहे हैं।