लोहाघाट। आईटीबीपी की 36वीं वाहिनी मैं चल रही तीन दिनी अंतरवाहिनी जूडो कराटे प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हो गई। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान 7वीं वाहिनी के खिलाड़ियों ने अपने नाम की। जबकि दूसरे स्थान पर 14वी वाहिनी के खिलाड़ी रहे। मेजबान 36वी वाहिनी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वाहिनी के कमांडेंट संजय कुमार ने प्रतियोगिता में शामिल उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान कर उनके द्वारा खेल के मैदान में प्रदर्शित उच्च खेल भावना के लिए उनकी सराहना की।
इस अवसर पर 60 से 66 किलो भार में दीपक कुमार, 67 से 73 किलो भार में संदीप कुमार, 73 से 81 किलो भार में अनिल कुमार पहले स्थान में रहे। इस अवसर पर उप सेनानी सूबे सिंह, नारायण सिंह, सहायक सेनानी गौरव कुमार, अनिल कुमार, एसीएमओ डॉ. असरा, इंस्पेक्टर गोपाल वर्मा, जीएस राठौर, अनिल कुमार,श्याम सिंह आदि लोग भी मौजूद थे।
