लोहाघाट । पूर्व फौजी की 29 वर्षीय बहू अपने दो बच्चों के साथ लाखों रुपए का सोना , नकदी, कपड़े आदि लेकर चंपत हो गई है। यह घटना नगर के समीप प्रेम नगर पाटन की है। जब 5 मार्च को पूर्व कैप्टन गणेश जोशी अपनी पत्नी हीरा देवी के साथ उपचार के लिए दिल्ली गए हुए थे, घर में उनका बेटा गिरीश व उसकी पत्नी पूजा अपने दोनों बेटे शुभम 9 वर्ष और ध्रुव 7 वर्ष के साथ घर में थी। घर में ही छोटी दुकान चलाने वाले पति कुछ दिनों से मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं तथा उनकी दवा चल रही है। कैप्टन जोशी के मकान में उनके दोनों बेटे व स्वयं रहते हैं । एक बेटा नरेश दिल्ली में नौकरी करता है । जब आसपास रहने वालों ने उनकी बहू को नहीं देखा तो इसकी सूचना दिल्ली में उनके छोटे बेटे नरेश को दी गई । दूसरे दिन नरेश अपने बीमार माता- पिता के साथ जब घर लौटा तो घर का नजारा देख कर सभी अवाक रह गए । बहू ने शातिराना अंदाज में अपने तथा देवर नरेश व दिल्ली में रह रही ननंद गीता पंत और सास हीरा देवी की अलमारी तोड़कर उसमें सभी का लगभग 52 तोला सोने के जेवरात हजारों रुपए की नकदी, बच्चों के एलआईसी, एफडी आदि कागजात अपने साथ देवरानी के नए कपड़े भी लेकर चली गई।

जाते वक्त आसपास के लोगों से यह कह गई कि वह अपने मामा के घर भिंगराडा जा रही है । देवर नरेश की ओर से 6 मार्च को भाभी एवं दोनों बच्चों की गुमशुदगी की रिपोर्ट लोहाघाट थाने में दर्ज कराई गई । होली हुड़दंग के कारण यह मामला दबा सा रह गया । घटना के रोज बहू ने अपने पति को दवा की ओवरडोज पिला देने की वजह से वह अपनी सुध बुध खोया हुआ था । नरेश के अनुसार उसकी बहन गीता ने अपने जेवरात यही रखे थे, भाभी को इस बात की सारी जानकारियां थी। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया । अभी तक इस संबंध में घटना का कोई खुलासा न होने के कारण बीमार कैप्टन जोशी व उनके परिजन आज थानाध्यक्ष से मिले तथा अपनी नाराजगी जताई। पूर्व सैनिक लीग ने भी अभी तक महिला का कोई अता पता ना चलने पर रोष प्रकट किया है । थानाध्यक्ष ने अब तक पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई से महिला के परिजनों को अवगत कराते हुए उन्हें भरोसा दिलाया की दो-तीन दिन में महिला बरामद हो जाएगी।

लोहाघाट । परिजनों ने लोहाघाट के उस युवा व्यापारी पर उंगलियां उठाई है जिसका प्रायः गिरीश जोशी के यहां आना-जाना रहता था । इस व्यापारी की आवाजाही से परिवार के लोगों में सुगबुगाहट पहले से चली आ रही थी । मजे की बात यह है कि इस व्यापारी की तूती थाने में भी बोलती है , जिसके कारण पुलिस अपने अंदाज में इससे पूछताछ नहीं कर पा रही ही , ऐसा आम लोगो का कहना हे । थाना पुलिस ने शीघ्र महिला की बरामदगी का भरोसा दिलाया है ।फिलहाल परिजनों द्वारा पुलिस की कार्रवाई पर विश्वास करते हुए मुख्यमंत्री जी से मिलने का अपना इरादा स्थगित कर दिया है।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!