चंपावत। पुलिस की भर्ती से पूर्व यहां के युवाओं को पुलिस अधीक्षक अजय गणपति की पहल पर दिया गया पूर्वाभ्यास पूर्ण सफल रहा जिसमें 99 प्रशिक्षण लेने वाले युवाओं में 97 का शारीरिक परीक्षा में चयन हो गया है। मॉडल जिले में एसपी के इस प्रयास में न केवल युवाओं को नशे के नजदीक नहीं आने दिया बल्कि उन में अपना करियर बनाने की भी होड़ पैदा हुई। इन युवाओं को दो माह तक दो पालियों में पुलिस इन्सट्रक्टर अमित फर्त्याल द्वारा पूरी शिद्दत के साथ प्रशिक्षण दिया गया। जिसके परिणाम सामने है। जिले में यह पहला प्रयास किया गया था। पुलिस अधीक्षक के अनुसार अब इन युवाओं को उनकी सुविधा अनुसार हर थाने में लिखित परीक्षा के लिए भी तैयार करने का प्रयास किया जा रहा है । जिसके लिए नोट्स आदि भी तैयार किये जा रहे हैं। इनका कहना है कि यदि कोई युवा सेना या अर्धसैनिक बलों की भर्ती मैं शामिल होने के लिए शारीरिक अभ्यास करना चाहता है तो उन्हें पुलिस लाइन में प्रशिक्षण लेने की अनुमति दी जाएगी। एसपी ने बताया कि विगत दिनों हुई पुलिस की भर्ती की शारीरिक परीक्षा के लिए चंपावत केंद्र के लिए 2694 युवा मिले थे जिसमें 2037 परीक्षा में शामिल हुए तथा 1548 युवा शारीरिक परीक्षा में सफल हुए हैं जो युवा अपरिहार्य कारणों से निर्धारित तिथियों में शामिल नहीं हो पाए उन्हें एक अवसर और दिया गया था जिसमें 28 युवा शारीरिक परीक्षा में शामिल हुए।