चम्पावत। आयुष्मान भवः अभियान के अंतर्गत जिला अस्पताल चम्पावत, उप जिला अस्पताल लोहाघाट और गोरल मैदान चम्पावत में कम्युनिटी हेल्थ मेले के आयोजन के तहत गुरूवार को विशेषज्ञ हेल्थ मेले में 487 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई, वहीं, आभा आईडी अभियान के तहत 1936 लोगों की आभा आईडी बनाई गई तथा 40 लोगों ने अंगदान पंजीकरण किए वहीं, 56 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए । रक्तदाता पंजीकरण शिविर में 400 का पंजीकरण हुआ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 के0 के0 अग्रवाल ने बताया कि जिले में आभा आईडी बनाने के लिए लोगों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। उन्होंने कहा लोगों को अंगदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। जिसमें जिले में 40 लोगों ने अंगदान किया है। साथ ही गुरूवार को स्वास्थ्य विभाग ने तीन जगह विशेषज्ञ हेल्थ मेला लगाया गया जिसमें हमारे डॉक्टरों द्वारा स्वास्थ्य की जांच की गई और ज्यादा क्रिटिकल केस को जिला अस्पताल चम्पावत रैफर किया गया। लोगों द्वारा अंगदान पंजीकरण रक्तदान पंजीकरण और आभा आईडी बनवाई गई।