लोहाघाट। आयुष विभाग द्वारा 60 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धों को स्वस्थ रखने के लिए संचालित किए जा रहे विशेष अभियान के दूसरे दिन आज लोहाघाट ब्लाक के पाटन पाटनी गांव में आयोजित शिविर में दिनभर वर्षा के बावजूद 16 महिलाओं समेत 36 लोगों का उपचार कर उन्हें मुक्त दवाईयां दी गई। वृद्ध जनों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया जिसमें डायबिटीज, हाइपरटेंशन, प्रोस्टेट, संधीपात उदर रोग, सांस आदि के अधिक रोगी पाए गए। शिविर में वृद्धावस्था में होने वाले रोगों, शारीरिक कमजोरी के बारे में भी जानकारी देते हुए उन्हें आरोग्य टॉनिक दिए गए। शिविर का संचालन विभाग के आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रकाश बसेड़ा व सर्जन डॉक्टर भास्कर मेंदीरत्ता द्वारा किया गया।