चंपावत। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की परिकल्पना के अनुसार चंपावत को मॉडल जिला बनाने के लिए जिलाधिकारी नवनीत पांडे द्वारा फ्रेंड्स आफ चंपावत फॉर्म का गठन किया गया है, जिसका उद्देश्य चंपावत जिले की जलवायु, भौगोलिक परिस्थितियों एवं प्राकृतिक संसाधनों का दोहन कर जिले को ऐसा स्वरूप प्रदान करना है जो विकास एवं रोजगार में संबंध स्थापित कर पलायन कर चुके लोगों को पुनः माटी से जोड़ सके। जिलाधिकारी का मानना है कि चंपावत जिले में हर क्षेत्र में विकास एवं रोजगार की अपार संभावनाएं छिपी हुई है इन संभावनाओं को उजागर करने के लिए फ्रेंड्स आफ चंपावत फॉर्म के बैनर चले प्रारंभिक तौर पर 20 ऐसे लोगों की समिति का गठन किया गया है जो विभिन्न क्षेत्रों का अनुभव रखते हैं। फार्म की प्रतिमाह बैठक होगी तथा उसमें संवाद करने के बाद जो व्यापक जनहित में सुझाव मिलेंगे उन्हें योजना में शामिल किया जाएगा। इसके अलावा जिले के बारे में जानकारी रखने वाले विशेषज्ञों से भी संवाद स्थापित कर परिकल्पनाओं का भी समावेश किया जाएगा। जिला प्रशासन का स्पष्ट मानना है कि चंपावत को ऐसे जिले का स्वरूप दिया जाए जो हर क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान बना सके जिसे देखकर अन्य लोग अपने यहां उसे कार्यरूप दे सकें। 20 सदस्य समिति में अर्थ एवं संख्या अधिकारी को सह संयोजक, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, दीपक रजवार, सी हॉक के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह लड़वाल, श्याम नारायण पांडे, कैप्टन भानी चंद, शंकर दत्त पांडे, गणेश दत्त पांडे ,जया पुनेठा, चंद्रशेखर जोशी, लक्ष्मण सिंह लामगड़िया धर्मेंद्र चंद, किशन तिवारी, रोहिताश अग्रवाल,डैनियल वर्क, कमला, देवकी देवी, बसंत सिंह तड़ागी, विजय चौधरी, जगदीश परगई आदि लोग शामिल हैं।