चंपावत! 14 अगस्त , जनपद चंपावत में यू एस आर एल एम व रीप के सहयोग से संचालित विकास महिला स्वायत्त सहकारिता लोहाघाट की प्रथम वार्षिक सभा रेखा देवी की अध्यक्षता में ब्लॉक सभागार लोहाघाट में आयोजित की गई!
प्रथम वार्षिक सभा का खंड विकास अधिकारी लोहाघाट अशोक अधिकारी व सहकारिता की अध्यक्ष द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया गया।
आम सभा में विकास स्वायत्त सहकारिता की अध्यक्ष रेखा देवी व बिजनेस प्रमोटर माया द्वारा उपस्थित शेयर धारकों का स्वागत करते हुए विगत वर्ष संघ द्वारा रीप व एन आर एल एम के मार्गदर्शन में संचालित की गई गतिविधियों व प्रगति से सदस्यों को अवगत कराया गया। तथा आडिट रिपोर्ट का प्रस्तुतीकरण किया गया।
आम सभा में उपस्थित शेयरधारक सदस्यों द्वारा 11 सदस्यीय संचालक मंडल का गठन करने के उपरांत नव संचालकों द्वारा आपस में विचार विमर्श कर अध्यक्ष पद पर रेखा देवी, कोषाध्यक्ष हेतु कविता बगौली, सचिव पद पर गीता विशवकर्मा तथा उपाध्यक्ष पद पर रीता देवी का चयन सर्वसम्मति से किया गया। साथ ही आम सभा सदस्यों द्वारा अपने बीच से तीन सदस्यीय मध्यस्थता व लेखा उप समिति का गठन किया गया।
आम सभा के दौरान रीप के सहायक प्रबंधक प्रकाश पाठक ने स्वायत्त सहकारिता अधिनियम के अंतर्गत प्रक्रिया बद्ध तरीके से वार्षिक सभा के संचालन व प्रबंधन में संचालक मंडल व संघ स्टाफ को सहयोग व मार्गदर्शन दिया गया।
कार्यक्रम में एन आर एल एम से जिला विषय विशेषज्ञ कैलाश चंद्र, बीएमएम मुनीर अहमद, भगत सिंह, जिला रीप टीम से सचिन चंखवान, सुमित कुमार,नीरज पंत,ब्लॉक रीप से चंद्रशेखर जोशी, विनीत पाटनी, डीडीयूजीवाईके के डीपीएम सूर्यकांत द्वारा एजीएम के दौरान प्रक्रिया के सुगमीकरण व अपने सेक्टर से संबंधित जानकारी दी गई।
वार्षिक आम सभा में कुल 262 शेयरधारकों व ग्राम संगठन पदाधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।