रीठा साहिब। भिंगराड़ा – अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रामलीला मैदान भिंगराड़ा में सोमवार को धूम रही। रामलीला मैदान भिंगराड़ा में सोमवार को गाजे-बाजे के साथ पूजित अक्षत कलश यात्रा के साथ राम लक्ष्मण और सीता की सुन्दर झांकी निकाली गई। भगवान श्रीराम के जयकारों से पूरा पूरा भिंगराड़ा क्षेत्र जय श्री राम के नारों गुंजायमान रहा। इस दौरान रामभक्तों को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर को लेकर राम नाम के दुपट्टे भी वितरित किया गये। लधियाघाटी क्षेत्र के खरही के शिव मंदिर एवं श्री कृष्ण लीला मंच खरही में सुन्दर काण्ड का पाठ किया गया । भगवान की आरती उतारी गई। कलश यात्रा के समापन पर लोगों ने भव्य सुन्दर काण्ड का पाठ का आयोजन कर प्रसाद का वितरण किया गया।
लधियाघाटी क्षेत्र के शीला देवी मंदिर से सुबह 11 बजे पूजित अक्षत कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ। भिंगराड़ा मे कलश यात्रा रामलीला मैदान से होकर ऐड़ी मन्दिर भिंगराड़ा तक निकाली गई उसके बाद सुन्दर काण्ड पाठ शुरू किया गया
भिंगराड़ा मे पंडित भुवन चंद्र भट्ट ने पूजित अक्षत कलश यात्रा में सम्मिलित होकर भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, माता सीता और हनुमान की आरती उतारी।
उधर, लधियाघाटी क्षेत्र के सभी मंदिरों में हनुमान चालीसा एवं राम आरती की गई उसके पश्चात सभी मंदिरों में दिये जलाकर रोशित किया गया