लोहाघाट। नगर के वीर कालू सिंह महारा चौक से लेकर खेतीखान मार्ग में कई स्थानों में सड़क में गड्ढे होने से लोग काफी परेशान हैं। यह मार्ग गुरुद्वारा श्रीरीठा साहिब एवं बाराही धाम देवीधुरा जैसे महत्वपूर्ण स्थान को जोड़ता है लेकिन पीडब्ल्यूडी द्वारा इस मार्ग की कोई सुध नहीं दी जाती है लोगों का आक्रोश उस समय उबाल पर आ गया जब वर्षा होने से गड्ढो में पानी भर गया जिससे गढ़ों में वाहन चलने से पानी के गन्दे पानी के छिटे दुकान और राहगीरों पर भी पड़ने लगे। प्रमुख व्यवसायी अशोक गडकोटी के नेतृत्व में लोगों ने पीडब्ल्यूडी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। तथा चेतावनी दी कि यदि दो दिन के भीतर गड्ढो को भरने का कार्य नहीं किया तो वे इस मुद्दे को मुख्यमंत्री के लोहाघाट आगमन पर उनके सामने रखेंगे।