चंपावत। राज्य स्तर में आयोजित 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2024 में जनपद चंपावत ने युवा एवं भावी मतदाताओं में मतदाता जागरूकता के विशेष प्रयास विषय वस्तु पर अपना प्रस्तुतिकरण किया। जनपद में अब तक आयोजित स्वीप गतिविधियों में युवाओं हेतु आयोजित यूथ इंगेजमेंट प्रोग्राम, कैंपस एंबेसडर की भूमिका, ई एल सी के जरिए युवा और भावी मतदाताओं तक पहुंच, वोटर फेस्टिवल के आयोजन,युवा जागरूकता संदेश आदि के साथ ही अच्छी, लाभकारी और गुणवत्तायुक्त प्रचार प्रसार सामग्री विशेषतः चंपावत स्वीप बैग के साथ स्वीप कार्यक्रम की सभी ने भूरि-भूरि प्रशंसा की। स्वीप बैग की मांग सबसे अधिक रही। मुख्य शिक्षा अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट के नेतृत्व में स्वीप के नोडल अधिकारी जीवन कलौनी ने महामहिम राज्यपाल महोदय को जनपद की विशेष गतिविधियों की जानकारी प्रदान की। राज्यपाल महोदय ने अपने हस्ताक्षर कर अभियान की सफलता की कामना की। नोडल स्वीप ने जनपद की ओर से महामहिम राज्यपाल और मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड को स्वीप बैग भेंट किये। राज्यपाल महोदय ने जनपद की श्रेष्ठ बीएलओ श्रीमती ममता को तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड द्वारा राज्य स्तरीय स्लोगन प्रतियोगिता के विजयी त्रिलोक सिंह खाती को पुरस्कृत किया। स्वीप टीम में अनिल कुमार और नीरज पांडे एएलएमटी,निर्वाचन कार्यालय के विपिन पंवार ,रमेश जोशी और बाला दत्त जोशी शामिल थे।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

NEWS