लोहाघाट। स्वामी विवेकानन्द राजकीय पीजी कॉलेज की प्राचार्य प्रो संगीता गुप्ता के अधीन अर्थशास्त्र विषय में तीन छात्रों को पीएचडी. उपाधि मिली है l
डॉ. कामनी गुप्ता के शोध शीर्षक – ‘उत्तराखण्ड में वित्तीय समावेश की प्रवृतियॉ : जनपद नैनीताल के विशेष संदर्भ में,
डॉ. सुनील कुमार के शोध शीर्षक – कुमाऊँ मण्डल में महिला उद्यमिता का स्तर, प्रवृतियॉ एवं सम्भावनाएँ’
डॉ. नीरज कुमार के शोध शीर्षक- इकोनॉमिक इंपैक्ट ऑफ़ एनवायर्नमेंटल पोल्युशन बाय पेपर इण्डस्ट्री इन उत्तराखण्ड : विथ स्पेशल रिफरेन्स टू कुमाऊँ रीजन’विषय पर इन्हें पीएचडी की उपाधि मिली है। नैनीताल में आयोजित समारोह में तीनों शोधार्थियों को यह सम्मान मिला है। शोधार्थियों ने प्रचार के प्रति आभार जाता है प्राचार्य ने शोधार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि उनकी लगन एवं मेहनत के कारण उन्हें यह सम्मान एवं महाविद्यालय को गौरव मिला है जिसके लिए उन्होंने उन्हें बधाई दी है। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ सीडी सूंठा ने प्राचार्य प्रो संगीता गुप्ता समय तीनों शोधार्थियों एवं अन्य प्राध्यापक को बधाई दी है।