चंपावत । आयुष एवं आयु शिक्षा विभाग द्वारा आयुर्वेद एवं होम्योपैथी ए तथा प्राकृतिक उपायों के जरिए सभी रोगों का उपचार संभव है के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए यहां तीन दिन शिविर शुरू हो गया है जिसका ब्लॉक प्रमुख रेखा देवी एवं विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि आयुष हमारे देश की ऐसी प्राचीन चिकित्सा पढ़ते थे जिसका हमारे महान ऋषियों ने वर्षों तक इसका स्वयं में परीक्षण कर जन कल्याण के लिए हमें यह पार्टी दी है आज भले ही दुनिया के लोग एलोपैथ के भयावह परिणामों से सचेत होकर आयुष की शरण में आए हैं किंतु जागरूकता के अभाव में आयुष चिकित्सा पद्धति उसे देश में प्रयुक्त रह गई है जहां इसकी उत्पत्ति हुई है सुबह के मुख्यमंत्री पुष्कर से धामी ने इस मर्म को समझते हुए पूरे उत्तराखंड में इस प्रकार के आयुष जागरूकता से लगाए जा रहे हैं जिनका मुख्य उद्देश्य लोगों को आयुर्वेद होम्योपैथिक सिद्ध प्राकृतिक एवं योग के माध्यम से जड़ से नष्ट किया जाता है नोडल अधिकारी डॉक्टर सुधाकर गंगवार के संचालन में शिविर के संयोजकजिला आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आनंद सिंह गोसाई एवं जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अशोक नगर कोटी ने मुख्य अतिथि समेत सभी का स्वागत किया
उन्होंने कहा कि आयुर्वेद एवं होम्योपैथिक के चिकित्सालय में वह सभी दवाई उपलब्ध रहती हैं जिससे माध्यम से रोगों का उपचार संभव है कोरोना महामारी के जानलेवा प्रवाह को रोकने में आयुर्वेद चिकित्सा दल बनकर सामने आई है इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने स्टारों का भी निरीक्षण किया जहां मर्म चिकित्सा के जरिए जाम कांडू को खोलने नदी तरंग गाड़ी से व्यक्ति के शरीर की प्रकृति का पता लगाने चार सूत्र से बवासीर भगंदर आदि को जड़ मूल से नष्ट करने के अलावा नदी शोध पंच कर्म अग्निकर्म चिकित्सा के द्वारा बच्चों का सफाया करने के अलावा योग में नौली क्रिया के द्वारा किस प्रकार उधर रोगों का उपचार किया जा सकता है कभी प्रदर्शन देखकर कहा आयुष में छिपा रहे आज देखने को मिला है इस अवसर पर रिसर्च संघ द्वारा औषधीय पौधों का प्रदर्शन कर उनके औषधि गुना की भी जानकारी दी गई इस शिविर का संचालन डॉक्टर नमीता अग्रवाल डॉक्टर सुमन डॉक्टर इकरा खान डॉक्टर पीएस बसेड़ा डॉक्टर मोहम्मद शाहिद डॉ गोपाल सिंह डॉक्टर देवेंद्र प्रसाद डॉक्टर पवार डॉ एच एस पोखरिया डॉक्टर उर्मिला बिष्ट डॉक्टर पीएस पंक्ति डॉक्टर भूपेंद्र प्रसाद आदि द्वारा किया जा रहा है प्रथम दिन 225 से अधिक रोगियों का उपचार किया गया

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

NEWS