जल निगम चंपावत के द्वारा लोहाघाट के बलाई गांव की 40 साल पुरानी पेयजल योजना को बिना ग्रामीणों के अनुमति के उखाड़ दिया गया है बलाई गांव के ग्रामीणों ने विभाग पर यह गंभीर आरोप लगाया है जिस कारण गांव में पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है और ग्रामीणों में जल निगम के खिलाफ भारी आक्रोश है बलाई गांव के बुजुर्ग ग्रामीण भीम सिंह व अन्य ग्रामीणों ने बताया हर घर नल हर घर जल योजना के तहत जल निगम चंपावत ने गांव में नई पेय योजना का निर्माण करवाया और गांव की पुरानी योजना जो ग्रामीणों को भरपूर पेयजल आपूर्ति करती थी उसे ग्रामीणों की अनुमति के बिना उखाड़ दिया गया जिस कारण अब गांव में पेयजल की भारी किल्लत हो गई है और नई योजना से गांव के दो मुख्य पेयजल टैंकों को कनेक्शन तक विभाग ने नहीं दिए हैं तथा नई योजना में नए टैंक का निर्माण भी विभाग के द्वारा नहीं करवाया गया है विभाग द्वारा नई योजना का कनेक्शन एक पुराने छोटे टैंक में कर दिया गया है जिस कारण अब गांव में पेयजल की किल्लत बढ़ चुकी है ग्रामीणों ने कहा इस मामले की शिकायत उनके द्वारा डीएम चंपावत ,एसडीएम लोहाघाट व जल निगम को दी गई डीएम के द्वारा ग्रामीणों को योजना की जांच की बात कही गई थी पर अभी तक मामले में कोई जांच नहीं करवाई गई वहीं ग्रामीणों ने कहा अब वे जल निगम के अधिशासी अभियंता के खिलाफ लोहाघाट थाने में पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त करने की एफआईआर दर्ज करवाएंगे ग्रामीणों ने कहा बलाई गांव अन्य गांवो की भी पेयजल आपूर्ति पूरी करता है आज जल निगम की लापरवाही से उनको ही पेयजल के लाले पड़ गए हैं उन्होंने जल निगम से उनकी दोनो पेयजल योजना को सुचारु कर दोनो टैंकों मे पानी डालने तथा नए टैंक निर्माण की मांग करी है और मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है वहीं जल निगम के अभियंता ने बताया गांव के लिए पेयजल योजना का स्रोत एक होने के कारण पुरानी योजना के पाइपों को उखाड़ा गया है नई पेयजल योजना से आपूर्ति सुचारू कर दी गई है फिर भी एक बार योजना का मौका मुआयना करा जाएगा अब यह तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा आरोप सही है या गलत फिलहाल ग्रामीणों में प्रशासन और जलनिगम के खिलाफ काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है वहीं जिले में हर घर नल हर घर जल योजना निर्माण में काफी भ्रष्टाचार की शिकायत देखने को मिल रही हैं