लोहाघाट। राजकीय विभागों में नौकरी एवं पेंशन सुविधा देने की मांग को लेकर लोहाघाट के गांधी चौक में बेमियादी धरने पर बैठे एसएसबी के गुरिल्लों को क्षेत्रिय विधायक खुशाल सिंह अधिकारी का समर्थन मिलने से उनकी ताकत एवं ऊर्जा और बढ़ गई है। आज सोमवार को विधायक प्रतिनिधि चांद बोहरा नगर के गांधी चौक में यहां चल रहे गुरिल्लों के धरने में शामिल हुए। विधायक अधिकारी ने देहरादून से टेलीफोन पर बताया कि गुटो द्वारा अपनी मांगों के समर्थन में बीते 15 वर्षों से लगातार आंदोलन किया जा रहा है लेकिन उनकी मांगों को अभी तक पूरा न किए जाने से इन्हें हो रही दिक्कतों को देखते हुए वे इन्हें अब सड़क से लेकर विधानसभा तक अपना पूरा समर्थन एवं सहयोग देंगे। उनका यह भी कहना है कि गोरिल्ला की मांगे पूरी तरह न्यायोचित है। जिन्हें पूरा करने के लिए मानवीय आधार पर भी विचार किया जाना जिला गुरिल्ला संगठन के जिला अध्यक्ष ललित बागली के अनुसार सही महीना में जनप्रतिनिधि वही होता है जो उन्हें चुनने वाली जनता की भावनाओं समझता है क्षेत्रीय विधायक ने गोरिल्ला का समर्थन कर एक सच्चे जनप्रतिनिधि होने का न केवल प्रमाण दिया है बल्कि उनके समर्थन से उनके संगठन का शक्ति व साहस दोनों बढा है।