चंपावत। ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना (रीप) द्वारा महिला विकास संकुल संघ खर्ककार्की चंपावत के अंतर्गत परियोजना मानकों में चयनित 06 अति गरीब अल्ट्रा पुवर लाभार्थियों को प्रति सदस्य 35000 की दर से कुल 2,10,000 की ब्याज मुक्त परियोजना सहयोग राशि उद्यम संचालन हेतु संकुल संघ की सम्मानित अध्यक्ष सुनीता सेठी व सहायक प्रबंधक संस्थाएं रीप द्वारा प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के लिए रीप पूरा सहयोग करेगा।
इस मौके पर संघ की अध्यक्ष सुनीता सेठी ने रीप परियोजना का धन्यवाद व्यक्त करते हूये गरीबतम महिलाओं को व्यवसाय करने व प्राप्त लाभांश से अधिकतम दो वर्षों में ब्याज मुक्त धनराशि को संकुल संघ के खाते में वापसी करने हेतु प्रेरित किया गया, जिससे भविष्य में संघ द्वारा अन्य गरीब महिलाओं को संघ द्वारा सहयोग प्रदान किया जा सके
रीप के सहायक प्रबंधक श्री प्रकाश पाठक ने उपस्थित गरीब परिवारों के सदस्यों को उद्यम संचालन हेतु प्रेरित करते हुए कहा कि तय व्यवसाय योजना के अनुसार व्यवसायिक गतिविधियों का संचालन कर आजीविका संवर्धन हेतु सार्थक पहल कर सकते हैं ,
कार्यक्रम में महिला विकास संघ के संचालक, लाभार्थी सदस्य तथा संकुल संघ का स्टाफ मौजूद रहा।