लोहाघाट। स्वामी विवेकानंद आदर्श राजकीय महाविद्यालय में दो दिनी युवा संसद प्रतियोगिता आज से शुरू होगी, जिसके लिए महाविद्यालय परिवार पिछले एक पखवाड़े से व्यवस्था एवं युवा सांसदों को प्रशिक्षण देने में जुटा हुआ है। पहली बार महाविद्यालय को कार्यक्रम की मेजबानी करने का अवसर मिला है। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. संगीता गुप्ता के अनुसार भारत सरकार के संसदीय कार्य मंत्रालय के दिशा निर्देशन में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य संसदीय शासन प्रणाली को शैक्षणिक स्तर से मजबूत कर संसद की गरिमा व गौरव तथा महान परंपराओं के बारे में युवाओं को जानकारी देने के साथ ही संसद के संचालन की प्रक्रिया,सरकार व विपक्ष की भूमिका आदि का प्रदर्शन किया जाएगा। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ प्रकाश लखेड़ा के अनुसार सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिलाधिकारी नवनीत पांडे दीप प्रज्ज्वलित कर संसद की कार्यवाही का शुभारंभ करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में एस पी अजय गणपति होंगे।