चंपावत। जिले की विषम भौगोलिक परिस्थितियों होने के बावजूद लोगों को अपने सांसद का चुनाव कराने के लिए दो किलोमीटर से अधिक पैदल दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी। पहली बार 4152 नए मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे । जिला प्रशासन को 2019 में हुए संसदीय चुनाव की तुलना में इस दफा 19 फ़ीसदी अधिक यानी 75 प्रतिशत मतदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है ।जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता स्वच्छ निष्पक्ष एवं पारदर्शी वातावरण में चुनाव प्रक्रिया को संपन्न करना है । जिसके लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। चुनाव की घोषणा के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने बताया कि जिले में 2,06 577 मतदाता वोट देंगे जिसमें 3116 सर्विस वोटर अलग से है इस दफा 11 नए बूथ बनाए गए हैं इस प्रकार जिले में 344 बूथ एवं 315 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। चार केंद्र ऐसे हैं जहां तीन-तीन मतदान केंद्र है। जिले की दोनों विधानसभाओं में चंपावत में 97, 899 तथा लोहाघाट में 1,07730 मतदाता है। दिव्यांग एवं 85 वर्ष से अधिक आयु के वोटर यदि मतदान केंद्र में पहुंचने में असमर्थ है तो उनके घर जाकर मतदान कर्मी उनसे वोटिंग करेंगे। जिले का सबसे बड़ा मतदान केंद्र चम्पावत में पॉलिटेक्निक टनकपुर होगा, जहां सर्वाधिक 1245 तथा सबसे कम कोट केंद्रीय में 47 बोटर है इसी प्रकार लोहाघाटविधानसभा में रा प्रा वि इड़ाकोट सबसे बड़ा जहाँ 1160 वोटर सबसे कम कुलोली मतदान केंद्र है जहाँ पर 88 मतदाता है। जिले में 12 ऐसे मतदान केंद्र है जहाँ संचार की अतिरिक्त व्यवस्था की गई है ।
जिलाधिकारी ने बताया कि 17 ऐसे बूथ हैं जहां मतदान पार्टियों को दो दिन पहले ही रवाना किया जाएगा एवं मतदान केदो के लिए डबल ईवीएम भेजी जाएगी जिससे व्यवधान आने पर सेक्टर व जनरल मजिस्ट्रेट तत्काल कार्रवाई कर सकेंगे । निर्वाचन क्षेत्र में 35 नए सेक्टर बंनाने से अब उनकी संख्या 80 हो गयी है ।20 ऐसे सिंगल बूथ है जहां सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात होंगे । उन्होंने बताया कि आचार संहिता लागू होने के साथ ही सभी सरकारी भवनों से प्रचार सामग्री हटाने के साथ सार्वजनिक स्थानों से भी सोमवार तक सभी प्रचार सामग्री हटा ली जाएगी । गृह स्वामी की अनापत्ति पर ही कोई भी निजी स्थान में बैनर या पोस्टर लगा सकेंगे। जिले में आधा दर्जन उड़न दस्ते गठित किए गए हैं। नामांकन के बाद जिले को जोड़ने वाली सड़कों में नाके बंदी शुरू हो जाएगी तथा प्रत्याशियों व कार्यकर्ताओं की हर गतिविधियों पर तीसरी आंख की नजर होगी । संसदीय क्षेत्र का प्रत्याशी 95 लाख रुपए तक ही खर्च कर सकेंगे।
पत्रकार वार्ता में पुलिस कप्तान अजय गणपति ने बताया कि चुनाव के दौरान तीन अंतरराष्ट्रीय बैरिगेट लगाए जाएंगे फेक न्यूज़ एवं सोशल मीडिया में पुलिस की पैनी नजर रहेगी तथा मनी मसल पावर को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।पांच रिले केंद्र बनाकर पूरे जिले को संचार सुविधा से आच्छादित किया जाएगा ।उन्होंने बताया कि अपराधी किस्म के लोगों पर पुलिस की पैनी निगाह रहेगी ।इस अवसर पर सीडीओ संजय कुमार सिंह ने जिले में आधिकारिक मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करने के उपायों की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि रोजगार एवं अन्य कार्यों से उत्तराखंड या देश के अन्य स्थानों में रह रहे जिले के मतदाताओं को सूचीबद्ध कर उन्हें माटी का तिलक लगाने के साथ वोट देने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है । उन्होंने दावा किया कि इस दिशा में किये जा रहे हैं प्रयासों से मतदान के लिए निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकेगा। इस अवसर पर वरिष्ठ कोषाधिकारी सीमा बंगवाल ने भी चुनाव संबंधी जानकारी दी। प्रेस कांफ्रेंस में जिला पर्यटन अधिकारी अरविंद गौड़, स्वीप नोडल अधिकारी जीवन कलौनी उपस्थित थे।