लोक निर्माण विभाग लोहाघाट के अधीन पार गोशनी द्वितीय में निर्मित भूमिया मंदिर से श्री रघुवर दत्त ओली के मकान तक बनी सड़क की दुर्दशा को लेकर ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर रोष प्रकट करते हुए प्रदर्शन कियाl इस अवसर पर ग्रामीणों का कहना है कि वर्ष 2015 में निर्मित इस सड़क के बनने के बाद लगातार इसकी अनदेखी की गई है जिस कारण वर्तमान में सड़क की हालत बेहद नाजुक स्थिति में पहुंच चुकी है l यहां पर सड़क में डामर पूरी तरह उखड़ चुका है,
रोडी और पत्थर जगह-जगह बिखरे पड़े हैं, जगह जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं , कई जगह भू कटाव से कृषि योग्य भूमि सड़क पर आ चुकी है तथा कुछ काज वे भी टूट चुके हैंl इन्हीं सब कारणों से सड़क में आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं ग्रामीणों का कहना है कि उनका इस सड़क पर पैदल चलना भी दुश्वार हो गया हैl
ग्रामीणों का कहना है कि जल्द से जल्द इस सड़क का डामरीकरण तथा सुधार नहीं किया जाता है तो ग्रामीण पुनः प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगेl इस अवसर पर प्रदर्शन करने वालों में संदीप कलखुडिया, दिनेश ओली, तुलसी देवी, जगदीश गहतोड़ी, जगदीश चंद्र जोशी, प्रदीप कुमार ओली, जिया ओली,कीर्तिचंद्र ओली, कमला ओली, राधा गहतोड़ी, जानकी ओली, योगेश चंद्र ओली, नवीन वर्मा, दीपक वर्मा सुनीता देवी, मोहन पांडे, गिरीश चंद्र पांडे,जगदीश भट्ट, उमेश भट्ट, सुधांशु ओली, गंगा ओली, निर्मला ओली, हेमा ओली,नीमा ओली, गीता कलखुडिया, नीमा कलखुडिया तथा रमेश चंद्र कलखुडिया आदि लोग रहे मौजूद।