लोहाघाट। राजकीय पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय एकता, सद्भावना एवं झन्डा अभियान शुरू हो गया है। कार्यक्रम का शुभारंभ बीआईटीएम के निदेशक आनंद अधिकारी के प्रतिनिधि दिनेश बिष्ट ने किया उन्होंने प्रतिभागीओ के लिए 75 स्वामी विवेकानंद जी की मुर्तियां भेंट की। प्राचार्य संगीत गुप्ता ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एनसीसी के राष्ट्रीय एवं राज्यस्तर पर महाविद्यालय को गौरवान्वित करने वाले एनसीसी कैडेटों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। डॉ कमलेश शक्टा एवं डॉ प्रकाश लखेड़ा के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम का प्रियंका एवं योगिता पथरौल ने संचालन किया।
इस अवसर पर हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित कर अव्वल प्रतियोगियों को सम्मानित किया गया। भाषण प्रतियोगिता, विषय-भारत में राष्ट्रीय एकता और सद्भावना में विवेकानन्द की प्रेरणाएँ जिसमें -प्रथम छह पुरस्कार – अंकिता चौबे, भावना चौहान, कुमकुम अधिकारी, शाहनवाज, अखिल राय, ऋचा कर्नाटक रहे। एकल गान प्रतियोगिता, विषय – देश भक्ति गीत, जिसमें – प्रथम छह पुरस्कार- किरन कलाकोटी, कोमल विश्वकर्मा, मनीषा कलाकोटी, शोभा कलाकोटी, भावना भट्ट, भावना रही। निबंध प्रतियोगिता, विषय- वर्तमान भारत में राष्ट्रीय एकता और सद्भावना में बाधाएँ, जिसमें प्रथम दस पुरस्कार- अर्जित राय, शहनवाज, कुमकुम अधिकारी, राहुल सिंह बिष्ट, आँचल मनराल, प्रियांका बगौली, ममता धामी, मोनिका बोहरा, काजल कापड़ी एवं नेहा रही ।
पोस्टर प्रतियोगिता, विषय-राष्ट्रीय एकता और सद्भावना, जिसमें प्रथम दस-पुरस्कार – अंकिता चौबे, दीपा आर्य, आँचल मनराल, दीपिका पाण्डे, मोनिका बोहरा, श्वेता वर्मा, अनीता, नमता धौनी, काजल कापड़ी, साक्षी विश्वकर्मा रही। कार्यक्रम में उपस्थित डॉ. अपराजिता, डॉ. रेखा जोशी, डॉ. बृजेश ओली, डॉ. दिनेश व्यास, डॉ. रवि सनवाल, डॉ. रुचिर जोशी, डॉ. महेश त्रिपाठी, डॉ. दिनेश राम, डॉ. नीरज कांडपाल, डॉ. स्वाति जोशी, डॉ. स्वाति बिष्ट, डॉ. ममता बिष्ट, डॉ. भगत लोहिया, डॉ. भूप सिंह धामी, डॉ. चंद्रकला, डॉ. सरोज यादव, डॉ. शांति, डॉ. मयूर बगड़वाल, डॉ. सरस्वती भट्ट, श्री मुकेश कुमार भट्ट, श्रीमती चन्द्रा जोशी, श्रीमती मीना मेहता, छात्र संघ से समस्त पदाधिकारीगण तथा समस्त ऑफिस स्टाफ एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे ।