चंपावत। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चंपावत उत्तराखंड में कैरियर काउंसलिंग सेल और खादी तथा ग्रामोद्योग आयोग के संयुक्त तत्वाधान में रोजगार की नई पहल जागरूकता शिविर लगाया गया इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ चंद्र राम जी द्वारा की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सहायक तकनीकी सलाहकार एस.आर . डोबाल द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पी.एम.ई.जी.पी.) के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई जिसमें उन्होंने ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों के लिए गैर कृषि क्षेत्र में सूक्ष्म उद्यमों की स्थापना के माध्यम से रोजगार के अवसर पर विस्तार पूर्वक चर्चा की।
इस दौरान एम. के.तड़ागी एवं अमित भाकुनी द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किए गए तथा महाविद्यालय एवं बी . एड.कॉलेज चंपावत के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक उपस्थित रहे।