लोहाघाट l पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने कहा युवा अपने जीवन का ऊंचा लक्ष्य निर्धारित कर अपनी लगन से गगन छूने का प्रयास कर देश की संसदीय परंपराओं की गरिमा व गौरव को स्थापित करें l उन्होंने राजकीय पीजी कॉलेज में भारत सरकार के संसदीय कार्य मंत्रालय के तत्वावधान में आयोजित दो दिनी युवा संसद प्रतियोगिता का दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया l इस अवसर पर उन्होंने कहा हमारे देश के लोगों को वाद-विवाद और संवाद की परंपराएं एवं उन्हें सीखने की प्रवृति विरासत में मिली है जब भगवान श्री कृष्ण और अर्जुन के बीच हुआ संवाद हमें राष्ट्रीय ग्रंथ गीता के रूप में मिली है l देश के आजाद होने के बाद संसदीय प्रणाली लागू की गई जिसे और मजबूती देने के लिए यह युवा संसद प्रतियोगिता नये आयाम स्थापित करेगी l इससे पूर्व महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. संगीता गुप्ता ने मुख्य अतिथि समेत सभी का स्वागत करते हुए कहा कि उन्हें इस बात पर गर्व है कि जिले की पहली युवा संसद प्रतियोगिता की मेजबानी करने का अवसर महाविद्यालय को मिला है, जिससे यहां के युवाओं को संसदीय जीवन की मान्यताओं व परंपराओं को जानने का अवसर मिला है l कार्यक्रम के संयोजक डॉ. प्रकाश लखेड़ा ने युवा संसद को स्वामी विवेकानन्द जी के विचारों व आदर्शो के लिए समर्पित करते हुए मुख्य अतिथि का स्वागत किया, कहा कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से युवाओं को संसदीय प्रक्रिया, संचालन के मापदंड, राष्ट्र के पुनर्निर्माण के मुद्दों में संसद में आपसी सहमति बनाने, वाद-विवाद-संवाद के द्वारा अपने विचारों को प्रभावी रूप से प्रस्तुत करने के साथ संसद की गरिमा को बनाये रखने के लिए अनुकूल आचरण व व्यवहार करने के प्रति जानकारी प्राप्त करना है l विशिष्ट अतिथि एवं भाजपा के युवा नेता मोहित पाठक ने इस युवा संसद प्रतियोगिता के आयोजन के लिए महाविद्यालय परिवार को बधाई देते हुए मुख्य अतिथि के प्रति कृतज्ञता अभिव्यक्त की l लगभग तीन घंटे तक युवा संसद प्रतियोगिता में स्पीकर रोहित जोशी के संचालन में व संसद के प्रधान सचिव ज्योतिरादित्य राय व विपक्षी नेता प्रियांशु ढेक के नेतृत्व में विपक्षी सांसदों ने कई तीखे सवाल पूछ कर सत्ता पक्ष के पसीने छुड़ा दिए l इनका साथ मोहम्मद सोहेल, प्रिया पांडे, प्रियांशु सिंह,रवि मनराल, संजना फर्त्याल, मानसी गोरखा, भावना भट्ट, नेहा अधिकारी, शाहनवाज हुसैन ने दिया l विपक्षी सांसदों के तीखे जवाबों का ढाल बनकर सामने आए युवा प्रधानमंत्री ऋतिक ढेक ने प्रभावी ढंग से सरकार का मजबूती के साथ पक्ष रख कर विपक्षी धार को कुंठित कर दिया l उनके साथ युवा सांसद कृतिका कर्नाटक, प्रियंका चंद्र, संजना बिष्ट, पूजा सामंत, तनुजा, प्रियंका बगौली, रोजी परवीन, अंकिता चौबे, यशस्वी बोहरा, भावना चौहान ने साथ दिया l लंबी बहस के बाद सांसद दीपिका देव, कोमल विश्वकर्मा द्वारा प्रस्तुत महिला आरक्षण बिल को ध्वनि मत से पारित किया गया l संसद में विपक्षी दलों द्वारा अनावश्यक शोर से संसदीय कार्यवाही के लंबित होने से जनता द्वारा दिये गये टैक्स का अनावश्यक भार बढ़ता है इस धनराशि को गरिबोउत्थान में लगाया जा सकता है l इससे पूर्व स्पीकर ने नवनिर्वाचित युवा सांसदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई l सदन में देश में हरित क्रान्ति के डॉ. एस. स्वामीनाथन के निधन पर दो मिनट का मौन रख रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करने के साथ सदन की कार्रवाई समाप्त की गई l इस अवसर पर युवाओं का फौलादी शरीर बना रहे एनएसजी कमांडो मनोज करायत, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक जोशी, राजू गढ़कोटी के अलावा पूर्व सैनिक, विभिन्न विद्यालयों से आये छात्र प्रधानाचार्य, युवा आदि तमाम लोग मौजूद थे l इससे पूर्व महाविद्यालय परिवार की ओर से सभी का स्वागत किया गया l

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!