चंपावत। जिला उद्योग केंद्र चंपावत द्वारा ग्रामीण उद्यमियों हेतु डाईट लोहाघाट में आयोजित दो दिवसीय बुट कैंप में स्वयं सहायता समूहों व संकुल संघो से जुड़े चयनित 17 उद्यमियों द्वारा अपने अपने उद्यम पर आधारित योजना तैयार कर संदर्भ व्यक्तियो व पैनल के सम्मुख प्रस्तुतीकरण किया गया, जिसके उपरांत पैनल द्वारा सर्वोत्तम व नवाचार पर काम कर रहे 10 उद्यमियों का चयन अगले चरण हेतु देहरादून के लिए किया गया, साथ ही देहरादून हेतु चयनित उद्यमियों को महाप्रबंधक डीआईसी, डाईट के प्राचार्य, रीप जिला प्रबंधक व कार्यक्रम के संदर्भ व्यक्तियों द्वारा पुरुस्कृत व सम्मानित किया गया
इससे पूर्व कार्यक्रम के प्रथम सत्र में मुख्य विकास अधिकारी चंपावत एस. के. सिंह ने स्टार्टप बुट कैंप में उपस्थित उद्यमियों को आज के परिप्रेक्ष्य में समय की मांग व लोगों की रूचि को देखते हुए व्यवसाय संचालन हेतु प्रेरित करते हुए कहा कि उत्पाद के ब्रांडिंग व पैकेजिंग पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है
इससे पूर्व कार्यक्रम के प्रथम दिवस में जिलाधिकारी नवनीत पांडे जी द्वारा बुट कैंप का शुभारंभ करते हुए स्थानीय उद्यमियों को बेहतर व्यवसाय संचालन व प्रबंधन हेतु मार्ग दर्शन दिया गया,
कार्यक्रम के समापन के मौके पर जिला प्रबंधक रीप व समस्त सहायक प्रबंधक, ब्लॉक लोहाघाट का रीप स्टाफ, रुरल बिजनेस इनक्यूबेटर. के प्रबंधक व उद्यमिता विशेषज्ञ, स्थानीय युवा उद्यमी, समूह व संघो से जुडी महिला उद्यमियों सहित कुल 60 प्रतिभागी उपस्थित रहे