चम्पावत। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, चम्पावत परिसर द्वारा प्रधानमंत्री जी के आह्वान एवम् आदरणीय विश्वविद्यालय कुलसचिव जी के आदेशानुसार ‘एक वृक्ष मां के नाम’ अभियान एवम् हरेला पर्व के अंतर्गत परिसर प्रांगण में वृक्षारोपण कर हरेला पर्व मनाया गया। उक्त पर्व पर 34 फलदार एवं छायादार वृक्षों की पौध लगायी गई एवं परिसर परिवार द्वारा उनके संरक्षण का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर परिसर के निदेशक डा. नवीन भट्ट द्वारा हरेला पर्व के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा गया कि हरेला पर्यावरणीय, सामाजिक एवं सांस्कृतिक रूप से विशेष महत्व रखता है। वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने में परिसर के प्राध्यापक रवि शंकर जोशी, नूतन, तोशीबा, कविता खत्री, कीर्ति अग्रवाल,अमित राजन, मीनाक्षी, शोभा आर्या, हनुमंत ओली, गणेश गिरी, सिमरन एवम् शिक्षणेत्तर कर्मचारीयों ने योगदान दिया। इस अवसर पर परिसर के छात्र-छात्राओं सहित छात्र संघ पदाधिकारी मुकेश महर, सागर मौनी, दीपक भट्ट, आशीष रंजन, शुभम आदि ने श्रमदान कर विभिन्न पौधों को रोपित किया।