आज लोहाघाट के नैनीताल बैंक के पास जे के टेलर की दुकान में एक 6 फुटा लंबा सांप घुस गया दुकान स्वामी मुन्ना की जब इस सांप पर नजर पड़ी तो वह घबरा कर बाहर भागा और अपने अगल-बगल के व्यापारियों को दुकान में सांप घुसने की सूचना दी जिसके बाद व्यापारियों ने किसी तरह सांप को बाहर निकाला और सुरक्षित बाहर छोड़ दिया और सांप रेगता हुआ सुरक्षित स्थान में चला गया वहीं दुकान में इतना बड़ा सांप घुसने से व्यापारी मुन्ना काफी दहशत में है रेस्क्यू अभियान व्यापारी भैरव राय ,दीपक फर्त्याल, कैलाश रावत, परवेज व कर्मवीर शामिल रहे वही सांप को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।