हाघाट। द्वाराहाट के विधायक द्वारा वहां के इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक एवं उनके परिजनों के साथ की गई अभद्रता एवं सीएम धामी के प्रति की गई अशोभनीय टिप्पणी से यहां के सभी भाजपा कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए हैं। उन्होंने कांग्रेसी विधायक मदन बिष्ट के विरुद्ध नगर के भीड़भाड़ वाले मीना बाजार चौराहे में जोरदार नारेबाजी के साथ उनका पुतला जलाकर अपना आक्रोश जताया। भाजपा जिला अध्यक्ष निर्मल मेहरा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं में इस बात को लेकर भारी आक्रोश था कि विधायक ने कथित तौर पर नशे की हालत में एक शिक्षाविद के साथ जो अशोभनीय व्यवहार किया है, उसके लिए उन्हें कभी माफ नहीं किया जा सकता। यदि कानून बनाने वाले लोग ही इस प्रकार की शर्मनाक घटनाओं को अंजाम देने लगे तो इसका समाज पर क्या प्रभाव पड़ेगा ? यह एक गंभीर सोचने का विषय है। वक्ताओं ने कहा कि आज कांग्रेस हर क्षेत्र में देश के लिए एक खतरा पैदा हो गई है। कांग्रेस के विधायक ने स्वच्छ व निर्मल छवि वाले सीएम पुष्कर धामी के विरुद्ध टिप्पणी कर उन्होंने सूर्य की ओर थूकने का जो प्रयास किया है, वह थूक लौटकर उन्हीं के मुंह में गिरा है। उन्होंने इस कृत्य की कड़े शब्दों में निंदा की। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सचिन जोशी, गिरीश कुंवर, पंकज ढेक,गंगा पाटनी, अर्जुन बोहरा, गौरव पांडे, लोहित खोलिया, चंद्रशेखर बगौली, विनोद ढेक समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।